फ्लेमिंग ने माना टीम में बदलाव की जरुरत

हैदराबाद। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल के खिताबी मुकाबले में हार के लिए खराब बल्लेबाजी और खिलाड़ियों के उम्रदराज होने को एक बड़ा कारण बताया है। फ्लेमिंग ने कहा कि अब टीम में बदलाव कर युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की जरुरत है। चेन्नै की कोर टीम की उम्र अभी औसतन 34 साल है।



कोच ने कहा,'यदि आप एक साल खिताब जीते और अगले साल फाइनल में पहुंचे हैं तो प्रदर्शन अच्छा कहा जाएगा। हम समझते हैं कि यह उम्रदराज टीम है। हमें नए सिरे से टीम तैयार करने पर सोचना होगा।' उन्होंने कहा कि अगले सत्र के लिए रणनीति विश्व कप के बाद बनायी जाएगी। हमें संभलकर नए सिरे से टीम तैयार करके सही संतुलन खोजना होगा।'



फ्लेमिंग ने कहा,'चेन्नै के लिए यह साल कठिन था। हमारे बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे जबकि उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी हालांकि वे फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे और मैच को आंखिरी गेंद तक ले गये। इससे साफ है कि टीम ने पूरा प्रयास किया ।'