हार्दिक पटेल पर हमले के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : जिग्नेश मेवाणी

अहमदाबाद| वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सुरेन्द्रनगर के बलदाणा में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर हुए हमले के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है| जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि लगातार धमकियां मिलने के बावजूद हार्दिक पटेल की सुरक्षा बढ़ाई नहीं गई, बल्कि उसे वापस ले ली गई| जिसकी वजह से एक भरी सभा में युवक ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया|


जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे ऊपर भी कई दफे हमले हुए हैं और जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं| इसके बावजूद गुजरात सरकार ने न तो मेरी सुरक्षा बढ़ाई और न ही गुजरात के बाहर मुझे सुरक्षा प्रदान की| अन्य एक ट्वीटपर जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि हार्दिक पटेल पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं और सभी राजनीतिक दलों को यह बताना चाहते हैं कि जब कुछ पाटीदार युवकों ने भाजपा के युवा नेता ऋत्विज पटेल पर हमला किय था, तब भी हमने उसकी निंदा की थी|


यह कल्चर निंदनीय है| चांटा मारने से, जूता मारने से, कॉलर पकड़ने से आखिर क्या हांसिल होगा? गौरतलब है सुरेन्द्रनगर के बलदाणा में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सोमा गांडा पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को हार्दिक पटेल संबोधित कर रहे थे| तब अचानक एक युवक मंच पर पहुंच गया और हार्दिक पटेल को जोरदार थप्पड़ मार दिया था| इस घटना के बाद हार्दिक पटेल समेत कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था|


 


Popular posts