निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा नरसिंहपुर पहुंचे


नरसिंहपुर | लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अभिजीत मिश्रा शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे। उन्होंने जिले में निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग की जानकारी ली। उन्होंने नरसिंहपुर में जिला स्तरीय निर्वाचन शिकायत कंट्रोल रूम, एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग कक्ष और एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।



इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय एवं डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह, कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए व्हीके सराफ व विष्णु रावत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।



निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग सजगता से की जावे। उन्होंने निर्वाचन व्यय और निर्वाचन कंट्रोल रूम से संबंधित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये।



एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
श्री मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के कक्ष क्रमांक 73 में बनाये गये एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने इलेक्ट्रानिक एवं पिं्रट मीडिया में विज्ञापनों और पेड न्यूज की मॉनीटरिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न चैनलों और केबिल नेटवर्क के माध्यम से प्रसारण पर सतत निगाह रखे जाने के बारे में जानकारी ली।