भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में 6 लोग मरे, 23 घायल


पेशावर। मौसम के बदलने से आई भारी बारिश और बाढ़ ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया जिसके चलते यहां 6 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दिखान, करक, चारसाड्डा और स्वात जिलों में 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए और 11 घर क्षतिग्रस्त हो गए। पेशावर में पिछले 24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश हुई।


पीडीएमए ने प्रांत में सभी जिला प्रशासनों को मौसम के बारे में अलर्ट जारी किया है। फाटा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एफडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान और बाजोर जिले में मूसलाधार बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई और 8 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए।