(बिलासपुर) मतदान करने की छात्रों ने ली शपथ


बिलासपुर। मतदाता जागरूकता अभियान 'स्वीप' के तहत आज जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर एवं नगर निगम,स्मार्ट सिटी तथा ९१.९रेडियों ऑरेंज द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसके तहत चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मतदान करने एवं मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। आगामी २३ अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु।


पखवाड़े भर से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत आज चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में 'स्वीप' की टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व समझाते हुए खुद मतदान करने तथा दूसरों को भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नृत्य,कविता वाचन, क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं 'स्वीप' की टीम मौजूद रही।