एफएसटी एवं एसएसटी चैकिंग के दौरान मृदु व्यवहार करें : कलेक्टर बनोठ - कानून और व्यवस्था को लेकर बैठक संपन्न


शाजापुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए कानून और व्यवस्था को लेकर संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित एफएसटी एवं एसएसटी को निर्देश दिये कि नियमों के अधीन चैकिंग करें और आमजन से मृदु व्यवहार करें। आमजन बिना वजह परेशान न हो, इसका ध्यान रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल भी उपस्थित थे।



कलेक्टर श्री बनोठ ने उडऩदस्ता दल को ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों की चेकिंग के दौरान सौम्य व्यवहार करने तथा महिला अधिकारी की उपस्थिति में ही महिलाओं के पर्स आदि की चेकिंग के लिए भी कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि एफएसटी, अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब का पता करें और पकड़े, ध्वनि प्रदुषण के प्रकरण बनाए। यह सुनिश्चित करें कि रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी हाल में लाऊड स्पीकर्स चलते हुए नहीं पाए जायें।


सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार करें। साथ ही गैर जमानती वारंटियों एवं संदिग्धों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं बाण्डओवर की कार्यवाही करें। वल्नरेबल चुनाव क्षेत्र एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष नजऱ रखें। पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालें। जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे वाहनों की चेकिंग में तेजी लाएं तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिनकी ड्यूटी देवास संसदीय क्षेत्र के चुनाव में लगी हो वे ईडीसी एवं जिनकी ड्यूटी अन्य संसदीय क्षेत्र के चुनाव में लगी हो वे पोस्टल-बेलेट प्राप्त करने के लिए आवेदन करें। ऐसे कर्मचारी जो मतदान के दिवस पर कत्र्तव्य पर हो वे भी मतदान के लिए पोस्टल-बेलेट प्राप्त करने हेतु आवेदन करें।



पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि थाना प्रभारी एवं तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं राजस्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त कलेक्टर आपस में समन्वय बनाकर काम करें। अवैध शराब आदि पकडऩे की कार्यवाही मे तेजी लाएं, इसके लिए फोर्स की आवश्यकता हो तो वह भी मिलेगा। कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी सतर्कता बरते और सुरक्षा का ध्यान रखें। एसएसटी वाहनों की सख्ती के साथ चेकिंग करें प्रत्येक वाहन का ब्यौरा भी रखें। साथ ही तैनात दल के सदस्य परिचय-पत्र भी साथ में रखें और निर्धारित वीडियो कैमरे से ही रिकार्डिंग करें।



इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति, जिला सेनानी विक्रम सिंह मालवीय, एसडीओ शाजापुर यू.एस. मरावी व शुजालपुर वी.पी. सिंह, एसडीओपी शाजापुर ए.के. उपाध्याय, शुजालपुर वी.एस. द्विवेदी, बेरछा टी.एस. तोमर, जिला परिवहन अधिकारी सुनील राय सक्सेना, जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा और श्रीमती जूही गुप्ता सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।